Namrata Karwa : अपने बलबूते पाया गायन में मुकाम

भक्ति गीतों की जब भी बात चलती है तब Namrata Karwa का नाम सहज ही जबां पर आ जाता है. नम्रता ने राजस्थान के एक छोटे से शहर से मुम्बई तक की जो यात्रा की है उसमे बहुत से उतार चढाव देखें हैं. इन संघर्षों में भी धर्य और हिम्मत से आगे बढ़ते हुए आज यह मुकाम पाया है. आज उनके भजनों के अनेकों एलबम संस्कार टी वी, टी सीरिज और युकी म्यूजिक आदि अनेको कम्पनियों द्वारा जारी हो चुके हैं.

नम्रता करवा भक्ति भरे भजनों को जितनी तन्मयता से प्रस्तुत करती है उतनी ही सिद्दत से बॉलीवुड के गीतों को स्वर देती है. ज्यादातर उसके भजन श्याम बाबा को रिझाने वाले और उनकी महिमा में प्रस्तुत किये हुए होते हैं. श्याम भक्तों द्वारा उन भजनों को बहुत पसंद किया जाता है. लाखों लोगों ने YouTube और Facebook पर उनके भजनों को सुना है. उनकी लोकप्रियता को देख फेसबुक ने उनके namratakarwamusic  पेज को ब्लू टिक प्रदान कर दिया है.

 

सम्पूर्ण भारत में Playback & Devotional Singer के तौर पर जानी जाने वाली Namrata Karwa बताती है- “मेरी सफलता के पीछे मेरे पिता हरीश करवा एवं माता ममता करवा और गुरु जनों का योगदान है. उन्होंने मेरे प्रत्येक उतार- चढाव में मेरा साथ दिया और हौंसला बढाया. मेरी प्रत्येक सफलता में उत्साह का अतिरेक ना हो इसलिए संतुलन के संस्कार प्रदान किये.”

संघर्षों की कहानी है Namrata Karwa की संगीत यात्रा 

अपने प्रारम्भिक दिनों को याद करते हुए नम्रता करवा [ Namrata Karwa ] ने बताया – ” मेरी संगीत यात्रा संघर्षो भरी रही है. वो संघर्ष केवल अर्थ की दृष्टि से ही नहीं बल्कि मेरे रिश्तेदारों और समाज के लोगों द्वारा मेरा मोरल भी गिराने की कोशिश की गई. जब किसी के द्वारा किसी क्षेत्र में आगे बढ़ने की शुरुवात की जाती है और उस समय हिम्मत बढाने की जगह डराया जाता है तब कितना मुस्किल होता है सफलता पाना, यह आप खुद सोच सकते हैं.”

सी एस की पढाई कर चुकी नम्रता ने देश के अधिकांश शहरों में अपने द्वारा किये कार्यक्रमों का जिक्र करते हुए कहा – ” मैंने मुम्बई, दिल्ली, कोलकाता, बैंगलोर, चेन्नई, हैदराबाद, पुणे, अहमदाबाद, सूरत, रायपुर , जयपुर आदि अनेको शहरों में प्रोग्राम किये हैं. देश से बाहर दुबई, नेपाल आदि देशों में किये हैं.

सक्सेस के लिए हार्ड वर्क जरुरी 

सेलेब्रिटी सिंगर के तौर पर पहचान बना चुकी नम्रता ने अपनी सफलता का राज शेयर करते हुए बताया – “सक्सेस प्राप्त करने के लिए हार्डवर्क की बहुत जरुरत होती है. मैंने मेरी लाइफ में इस सत्य को महसूस ही नही किया बल्कि जिया है. जब पढाई करती थी तब भी मेहनत करके टॉप पर रहती थी. सी एस की पढाई में भी बहुत परिश्रम किया. संगीत की दुनियां में आई तो यहाँ भी मेहनत करने में पीछे नही रही. बिना गॉड फादर के मुम्बई की इस इंडस्ट्री में पैर जमाना सरल नही था. आने वाले प्रतिभाशाली युवाओं को भी इस मेहनत के मन्त्र को हमेशा साथ रखना होगा.”

 

Subhash Kabra : शब्दों के शिल्पकार

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *