Vidhi joshi : 13 वर्षीय कथक नृत्यांगना

उज्जैन, मध्य प्रदेश की विधि‌ जोशी [ Vidhi joshi ] विलक्षण प्रतिभा संपन्न कथक नृत्यांगना है. उसने मात्र 13 वर्ष की उम्र में अनेकों राष्ट्रिय मंचों पर प्रस्तुति देने का अदभुत कारनामा किया है. कहते हैं- बालक को उसकी रूचि के अनुसार फिल्ड में प्रशिक्षण दिया जाये तो वह सफलता के 7 वें आसमान पर पहुँच जाता है. ऐसा ही कुछ विधि जोशी के जीवन में देखने को मिल रहा है.
बचपन से ही नृत्यकला में रूचि रखने वाली विधि को एक अच्छे गुरु का मार्गदर्शन मिला, जिसका नतीजा है आज राष्ट्रिय स्तर पर खेलने कूदने की उम्र में इतना बड़ा नाम कमा चुकी है. वह विगत 7 वर्षों से प्रतिभा संगीत कला संस्थान उज्जैन में गुरु मां श्रीमती डॉ॰ पद्मजा रघुवंशी जी एवं श्रीमती इंजीनियर प्रतिभा रघुवंशी एलजी जी से कथक नृत्य का प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है.
नृत्य में आगे बढ़ाने वालों की चर्चा करते हुए विधि बताती है- “मेरी माता आशा जोशी और पिता राजेश जोशी जी ने हमेशा मेरा सपोर्ट किया. उत्साह बढाया. मेरी गुरु मां व गुरु दीदी का सबसे बढ़ा योगदान है. उनके कारण ही आज मैं यहाँ तक पहुँच पाई हूँ. साथ ही प्रशिक्षण ले रही मेरी सीनियर्स का भी सपोर्ट कभी भुला नहीं सकती. उनका हर कार्यक्रम में गाईडेंस मिलती है.”

राष्ट्रिय मंचों पर मिले हैं अनेकों पुरस्कार 

गुरु Pratibha Raghuvanshi Alchi जी के मार्गदर्शन से विधि ने बहुत से राष्ट्रीय मंचो पर अपनी प्रस्तुतियां दी है. इन कार्यक्रमों में अनेकों पुरस्कार अर्जित किये हैं. जिससे प्रतिभा संगीत कलासंस्थान का नाम गौरवान्वित हुआ है. गुरु मां श्रीमती Padmaja Raghuwanshi जी के मार्गदर्शीत करने से लॉकडाउन के इस कठिन समय में भी विधि ने कई ऑनलाइन मंचो पर  Live प्रस्तुति दी और ऑनलाइन Competition में भाग लेकर पुरस्कार प्राप्त किए.
Vidhi joshi
बेस्ट प्रस्तुति के विधि जोशी को मिला सम्मान

Vidhi joshi की है यह अचीवमेंट

  1. प्रयास एंटरटेनमेंट द्वारा आयोजित अनुदान में स्कॉलरशिप मिली।
  2. कृष्ण रंग महोत्सव वृंदावन, मथुरा २०२० मैं उप शास्त्रीय नृत्य में “Performance of the day” एवं शास्त्रीय नृत्य में “तृतीय स्थान” प्राप्त किया।
  3.  प्रयास एंटरटेनमेंट गोंदिया द्वारा आयोजित खनक में “प्रथम स्थान” प्राप्त किया।
  4.  विबग्योर म्यूजिक अकैडमी में “एक्सप्रेशन अवार्ड”
  5. अखिल नटराजन संस्कृति संघ, नागपुर आयोजित वर्ल्ड इंटरनेशनल डांस कंपटीशन मैं “प्रथम” स्थान।
  6.  ऑल इंडिया आर्टिस्ट एसोसिएशन ,(AIAA) शिमला मैं ऑनलाइन डांस कंपटीशन में “कॉन्सिलिएशन  प्राइस” प्राप्त किया।

 

 

वर्तमान में राजा मानसिंह तोमर यूनिवर्सिटी से अपनी कथक नृत्यांगना की परीक्षा दे रही विधि में अदभुत टैलेंट है. अपनी मनमोहक डांस के स्टेप्स से सबका मन मोह लेती है. CREATORS MANCH के पाठकों के लिए विधि ने अपने सन्देश में धैर्य और लगन की प्रेरणा दी है. उसका कहना है- लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सॉर्टकट ना अपनाएं. मेहनत करें, मंजिल अपने आप मिलेगी.

 

 

Jaishree Trivedi : सैंकड़ो कविताओं की रचनाकार

Spread the love

One thought on “Vidhi joshi : 13 वर्षीय कथक नृत्यांगना

  • August 9, 2021 at 11:11 pm
    Permalink

    Great Vidhi…keep going…keep progressing👍

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *