Agarwal Group : संगीत में बच्चों का फेमस समूह

गुवाहाटी का Agarwal Group पिछले 2 वर्षों में संगीत की दुनियां में विशेष उपस्थिति दर्ज कराने वाला बच्चों का समूह है. छोटे- छोटे बच्चों का यह समूह भजनों के द्वारा ऑनलाइन भक्ति कार्यक्रमों में ऐसी समां बांधता है कि हजारों हजारों लोग उनके श्रोता हैं. गायिका हर्षा अग्रवाल एवं लिटिल गायक शौर्य अग्रवाल अपने ग्रुप के साथ असम में विशेष आकर्षण का केंद्र है.
अग्रवाल ग्रुप, गुवाहाटी के सदस्यों में 16 वर्ष की हर्षा अग्रवाल और 6 वर्ष का शौर्य अग्रवाल लिटिल सिंगर है तो 15 वर्ष का पियूष अग्रवाल अक्टापेड, 14 वर्ष की दिव्या अग्रवाल कीबोर्ड, 14 वर्ष की कशिश अग्रवाल फ्लूट, 12 वर्ष की भाव्या अग्रवाल वायलिन, 10 वर्ष की रिद्धी अग्रवाल तबला आदि वाध्ययंत्र पर संगीत की तरंगे छेड़ने में माहिर है.
Agarwal Group
अग्रवाल ग्रुप के बच्चों का पारिवारिक फोटो
जयति मैडम से संगीत की शिक्षा लेने वाले इस Agarwal Group के बच्चे रोजाना YouTube पर विडियो देखकर प्रेक्टिस करते हैं. बच्चों का मानना है – “हमारे माता-पिता ने हमको कड़ी मेहनत कर आगे बढ़ाया है. उनका सपोर्ट नहीं मिलता तो हम संगीत को इतनी गंभीरता से नही लेते. हमारे परिवार के प्रत्येक सदस्य का भी हमको आगे बढ़ाने में योगदान रहा है. हम उनके सहयोग को हमेशा स्मृति में रखेंगे.”

इस तरह हुए हैं Agarwal Group के कार्यक्रम 

एक ही परिवार के इन सारे बच्चों ने मिलकर अनेकों कार्यक्रम करके लोगों का मन जीत लिया. हर्षा, पियूष, कशिश के पिता श्री मनोज अग्रवाल एवम माता रितु अग्रवाल तथा शौर्य, दिव्या, भाव्या, रिद्धी के पिता श्री प्रमोद अग्रवाल एवम माता सोभा अग्रवाल है. इन्होंने असम के बिहू फेस्टीवल में असमिया भाषा में भी कई कार्यक्रम किए हैं. बंगाली, हिंदी, राजस्थानी, असामीस गाने गा चुके है. गुवाहाटी की भजन मंडलियों में हिस्सा लेते है.
इन्होंने पूर्वोत्तर भजन प्रावक गुवाहाटी, एक प्रयास महा मंगल की ओर गुवाहाटी, अक्षय कृपा मंडल गुवाहाटी एवं पर्शनेउ राजस्थान, गोगाजी सत्संग समिति गुवाहाटी, तथास्तु टी वी दिल्ली, श्याम मित्र मंडल भीलवाड़ा, क्रिएटर्स मंच दिल्ली, श्याम परिवार बीरगंज नेपाल के फेसबुक पेज पर अपने भजनों का प्रोग्राम किया है.

हर जगह मिलता है सम्मान

सम्मान के मामले में भी बच्चों का यह ग्रुप सबका चहता है. छोटे- छोटे बच्चों के टैलेंट को देखकर संस्थाओं द्वारा विशेष सम्मान पत्र, मोमेंटो आदि दिया जाता है. पुरस्कृत किया जाता है. पुरस्कारों के अतिरिक्त इनकी प्रतिभा को मीडिया में भी इनको स्थान मिलने लग गया है.

Spread the love

One thought on “Agarwal Group : संगीत में बच्चों का फेमस समूह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *