Sakshi Sharma : काव्यमय संचालन में उभरती प्रतिभा

राजस्थान के एक छोटे से कस्बे कनेछन कला ,फुलियाँ कला की निवासी Sakshi Sharma काव्य रचना करने के साथ उन रचनाओं को मंच संचालन में प्रयोग करने वाली प्रतिभाशाली कन्या है। साक्षी शर्मा देश भक्ति और प्रकृति पर कविताएं लिखती है। उसकी ज्यादातर कविताएँ वीर रस में होती है। ओजपूर्ण वाणी में जब वो कविताओं को प्रस्तुत करती है तब जनता तालियों की करतल ध्वनी से सभागार को गुंजायमान करने से अपने आपको रोक नही पाती है।

गोविंद राम जी शर्मा की सुपुत्री साक्षी शर्मा का कविताओं के निर्माण का सफर पांचवी कक्षा से ही शुरू हो गया था। वो खुद बताती है – “मुझे जब कविताओं का सही से अर्थ भी नहीं पता था तबसे ही तुकबंदी का शौक लग गया और कविताएं बनाने का प्रयास करने लगी। ” आप ल्प्गों ने आस पास देखा होगा या स्वयं के जीवन में भी अनुभव किया होगा कि जो हमारे अन्दर प्रतिभा होती है या कुछ करने का जो हम सपना देखते हैं उसे अभिभावकों का सपोर्ट मिलना अति आवश्यक होता है। बिना सहयोग के अनेकों प्रतिभाएं दबी की दबी ही रह जाती है।

Sakshi Sharma

साक्षी के अन्दर बचपन में जो टैलेंट दिखा उसको बुजुर्गो की पारखी नज़र ने पहचाना और उसको आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उस सन्दर्भ में साक्षी बताती है – “मुझे कविताएं लिखने में सर्वाधिक मदद मेरी दादी मां से मिली जो कि एक बहुत अच्छी गायक और बहुत मेहनती कलाकार थे। उन्हीं के आशीर्वाद से मैंने कविताएं लिखना प्रारंभ किया और महाविद्यालय में मेरे सभी गुरुजनों ने बहुत मदद की जिससे मैं पूरे महाविद्यालय में स्टूडेंट ऑफ द ईयर रही और कविता पाठ में भी अनेक अवार्ड हासिल किए।”

ऐसे हुए Sakshi Sharma के कार्यक्रम 

कवित्री साक्षी शर्मा ने लोक डाउन के अंदर उत्कर्ष संस्थान जोधपुर के साथ लाइव प्रोग्राम में अपनी वीर रस की कविता… मैं एक भारतीय सैनिक हूं प्रस्तुत की। अपने महाविद्यालय श्री प्रताप सिंह बाहरठ महाविद्यालय ,शाहपुरा (भीलवाड़ा ) के कार्यक्रमों में कविता पाठ में भाग लिया और श्री मिश्रीलाल दुबे कन्या शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय केकड़ी मैं भी अनेक बार कविताओं में भाग ले चुकी हैं और अपना विशेष स्थान हासिल किया है।

मंच संचालन में दक्ष Sakshi Sharma कहती है – ” मेरा उद्देश्य देश के हर नागरिक में देशभक्ति जगाना और देश के लिए अपने कर्तव्य को हमेशा जीवित रखना है। देश का विकास भावी पीढ़ी ही कर सकती है, अपने विचारों से और अपने संस्कारों से और इसका माध्यम सिर्फ भाषा ही है। अतः मैं अपनी कविताओं के माध्यम से देश के सभी प्राणियों में देशभक्ति की अलख जगाना चाहती हूँ ।” 

एंकर साक्षी शर्मा अपने कार्यक्रमों के विस्तार में खुद को नियोजित कर रही है। देश के महानगरों में ख्यातनाम कवियों के बीच काव्य पाठ करना और मंच संचालन करना सौभाग्य की बात मानती है । वो आशा करती है कि CREATORS MANCH के पाठक मेरी प्रतिभा को आगे बढ़ाने में अपने संपर्को का उपयोग कर उत्साहित करेंगे ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *