Arun Sharma : जिनके लिए सहज बन चूका है लेखन

भिवंडी, मुम्बई के Arun Sharma हिन्दी, भोजपुरी भाषा के उच्च कोटि के लेखक हैं. सन 2014 से अनवरत लेखन कर रहे अरुण शर्मा को आदरणीय मैथिलीशरण गुप्त जी की रचना “सखी वे मुझसे कहकर जाते” से कविता लिखने की प्रेरणा मिली थी. उस समय कक्षा 8 में पढ़ते थे. तब से सीखते रहने की मनोवृति ने उनको आज लेखन कला में निपुण बना दिया.
पिता- श्री श्याम बिहारी शर्मा और माता- श्रीमती सुशीला देवी के सुपुत्र Arun Sharma लेखन की मिली शिक्षा के सन्दर्भ में बताते हैं- “वैसे मैं सभी से सीखा हूँ एवं आज भी सीख रहा हूँ. पर मेरे गुरु वंदनीय आदरणीय अशोक स्नेही जी एवं वंदनीय आदरणीय चेतन दुबे अनिल जी हैं. इनके कारण मैं लेखन में दक्ष बना हूँ. गुरु का जीवन में होना हमेशा महत्वपूर्ण होता है.”
Arun Sharma
अपनी धर्मपत्नी के साथ
भार्या- प्रतिमा शर्मा द्वारा हर उतार-चड़ाव में मिले सहयोग को याद करते हुए शर्मा जी ने बताया- “मेरी पत्नी मेरा हमेशा उत्साह बढ़ाती है. माता-पिता का भी हमेशा आशीर्वाद मिला. गुरुजनों ने मेरे लेखन को सरहाया और मार्गदर्शन कर सुधार करवाया. इन सबका हमेशा आभारी रहूँगा. सपोर्ट छोटा हो या बड़ा उससे कोई फर्क नहीं पड़ता. सहयोग तो सहयोग ही होता है. सहयोग करने वालों के लिए हम हमेशा विनम्र रहे यह आवश्यक है.”

Arun Sharma की हो चुकी 10 पुस्तके प्रकाशित 

सामान्यतया पुस्तक का लेखन करना असंभव सा लगता है. पर जो लेखन को जीवन का अंग बना लेते हैं उनके लिए बुक लिखना सहज बन जाता है. Arun Sharma के लिए भी लगता है पुस्तक का लेखन करना उनके दाएं हाथ का काम है. यह इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि अरुण शर्मा के अब तक 10 साझा संकलन आ चुके हैं, और दो अभी आने वाले हैं.

  1.  कवि पच्चीसी
  2.  दोहा से मुक्तक तक
  3.  त्रिवेणी
  4.  कुछ दोहे कुछ मुक्तक
  5.  रश्मि पुञ्ज है आखर
  6.  विहग प्रीति के
  7.  उत्कर्ष काव्य संग्रह
  8.  दोहा सलिला निर्मला
  9.  सूली ऊपर सेज
  10.  कविता के दस रंग इत्यादि.

अनेकों मिल चुके हैं सम्मान 

किसी के द्वारा अच्छा कार्य किया जाता है या किसी में अच्छी प्रतिभा होती है तो उसे प्रोत्साहित करने वाला भी मिल जाता है. ऐसी अनेक संस्थाएं हैं जो प्रतिभाओं को आगे लाने का कार्य करती है. प्रतिभाओं को सम्मानित करती है. अरुण शर्मा में भी लेखन की गजब प्रतिभा है जिसके कारण उनके पास ऐसी संस्थाएं स्वयं पहुँच गई. शर्मा जी को ऐसी संस्थाओं ने कार्यक्रम आयोजित कराने के साथ साथ सम्मानित भी किया.

सम्मान की एक लम्बी लिस्ट है. Creators Manch के पाठकों के लिए कुछेक फ़ोटो यहाँ प्रस्तुत किये जा रहे हैं.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *