Tinka Soni : प्रभु की भक्ति में डूबा गायक

भठिंडा, पंजाब के Tinka Soni (Singer & Writer) ऐसे गायक हैं जो खुद प्रभु भक्ति में डूब कर श्रोताओं को भी भक्ति में डुबो देते हैं. खाटू श्याम जी को समर्पित भजनों के कारण पहचान बनाने वाले Tinka Soni के साथ एक खास बात जुडी हुई है. वे भजनों को स्वर देने के साथ गीत लिखते भी हैं. इसी कारण पंजाब के श्याम भक्त भजन गायकों में विशिष्ठ स्थान रखते हैं.
पिता श्री जोगिन्दर सोनी और माता श्रीमति बलजिंदर सोनी के सुपुत्र Tinka Soni का यह नाम प्यार का नाम है. उनका सरकारी डॉक्यूमेंट में राजेश कुमार नाम है. पर उनको बचपन में मिले प्यार के नाम से ही प्रसिद्धी प्राप्त हुई है. उन्होंने अपने 12 वर्षीय बेटे चिराग सोनी को भी संगीत की बारीकियों से परिचित करवा दिया है. उसको भी संगीत से बहुत प्रेम और लगाव है.
Tinka Soni

 

संगीत की दुनिया में प्रवेश पाने की घटना का जिक्र करते हुए टिंका सोनी बताते हैं- “गाने में मेरी अभिरुचि बचपन से ही थी. संगीत के बारे में सोचना, बातें करना अच्छा लगता है. भजन सुनना और सुनाना अच्छा लगता है. भजनों के माध्यम से प्रभु को रिझाना अच्छा लगता है. अंग्रेजी में कहूँ तो यह होगा – SINGING IS MY PASSION. इसका कारण है घर में सभी गाते थे. आज भी गाते हैं.”

 

 

टिंका सोनी आगे बताते हैं- “बीच में एक पड़ाव ऐसा आया जब संगीत से थोड़ा लिंक टूटा, लेकिन एक बार फिर से वो समय आया 2015 में जब फिर नये सिरे से Singing की शुरुआत हुई. एक ऐसे दोस्त (दीपक शर्मा) की वजह से जिन्होंने हमारे घर के नजदीक बने मंदिर में भजन संकीर्तन करने के लिए मुझे प्रेरित किया. बस वही वो क्षण था जब दोबारा संगीत के साथ और प्रभु के चरणों के साथ जुड़ने का अवसर मिला.”

इन लोगों ने Tinka Soni को बढ़ाया आगे 

सिंगिंग में आगे बढ़ाने वालों की चर्चा करते हुए टिंका सोनी बताते हैं- “गायन के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहन सबसे ज्यादा मुझे मेरे पूरे परिवार और मेरे बहुत ही आदरणीय अंकल N.K.Kashyap ji, Dr.Baljinder Jaura ji, Dr.Kaplash Garg ji से मिला. इसके इलावा दो और नाम श्री Sushil Bansal जी और आदरणीय श्री Parmod Kumar जी भी है जिनकी वजह से मैं खाटू वाले श्याम जी के चरणों के साथ जुड़ा और बाबा श्याम जी के भजन गाते गाते मेरी पहचान बनी. सदा इन सबका मैं आभारी रहूंगा.”

YUKI Cassettes द्वारा यू ट्यूब पर रिलीज़ हुए हैं भजन 

गायक टिंका सोनी ने ज्यादातर भजन हिंदी में लिखे और गाये हैं. कुछ गीत और भजन पंजाबी में भी लिखे और गाये हैं. YUKI Cassettes के माध्यम से YouTube पर काफी भजन release हो चुके हैं. काफी Projects पर काम चल भी रहा है. जल्द ही श्याम बाबा के भक्तों के लिए नये भजन तिनका सोनी द्वारा प्रस्तुत किये जायेंगे.

खाटू श्याम जी से जुड़े पेजों पर करते हैं लाइव 

कोरोना महामारी के समय टिंका सोनी ने खुद के पेज और खाटू श्याम जी से जुड़े Facebook पेजों पर Live संकीर्तन किया. उसके कारण लोगों का बहुत प्यार मिला. एक भजन “जल्दी खुले दरबार साँवरे” से भी अच्छी पहचान मिली. Singing के लिए उनको Channel DIVYA से भी प्रोत्साहन पत्र मिला है.
अपने पुत्र के साथ लाइव कार्यक्रम करते हुए

बाबा के आशीर्वाद से मिलता है भक्तों का प्यार 

श्याम भक्त सिंगर टिंका सोनी अपनी प्रसिद्धी के पीछे खाटू श्याम बाबा का आशीर्वाद और परिवार के सपोर्ट को मानते हैं. उनका कहना है – “आज जो कुछ हूँ वह सब बाबा और सम्पूर्ण परिवार की देन है. बाबा के कारण ही मुझे उनके भक्तों का प्यार, उनसे मान-सम्मान और आशीर्वाद मिलता है.”

सोनी का मानना है – “एक कलाकार के लिए श्रोता ही सब कुछ होते हैं. उनका प्यार मिलता रहता है तब हम जैसे सिंगर सफलता की सीढ़ियाँ चढ़ते रहते हैं. मेरा यह सौभाग्य है कि सब मेरा बहुमान करते हैं. मेरा गाना सब पसंद करते हैं.”

 

Hulchal Jain : दिल्ली के उदयमान संगायकों में चर्चित नाम

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *