Deepa Shukla गायन में उभरती मध्य प्रदेश की कलाकार
सतना मध्य प्रदेश की दीपा शुक्ला [ Deepa Shukla ] संगीत के क्षेत्र में जाना पहचाना नाम है. MBA 1st ईयर की छात्रा होते हुए भी दीपा ने संगीत के अनेक मंचीय कार्यक्रम प्रस्तुत किये हैं. इसके अनेक प्रोफेशनल गीत लोगों तक पहुँच चुके हैं. दीपा शुक्ला की बचपन से ही भजन लिखने और गाने में विशेष रुचि थी. वर्तमान में कविताओं का भी लेखन करती है. स्वरचित कविताओं में अनेक पुरस्कार भी प्राप्त कर चुकी है.
दीपा शुक्ला का मानना है – ” संगीत मुझे ईश्वर के वरदान के रूप में मिला है. हाल ही में मेरा नया भजन जय सियाराम सुंदरानी भक्ति माला चैनल से रिलीज किया गया है. जो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. मैं आगे भी ऐसे प्रयास करती रहूगी.”
सिंगर दीपा शुक्ला ने अपनी प्रतिभा विकाश में मिले सहयोग की चर्चा करते हुए बताया – ” मध्यप्रदेश के जाने माने संगीतकार एजाज़ खान जी और सुप्रसिद्ध गीतकार नवाब कौसर जी का आत्मीय सहयोग रहा है. आज जो भी मुझे आता है वह सब उनकी वजह से ही है. मेरी फैमिली का सपोर्ट भी बहुत है. मम्मी पापा ने भी मुझे आगे बढ़ाने में काफी प्रोत्साहित किया है. “
Deepa Shukla द्वारा किये गए कार्यक्रम
मिस शुक्ला ने संगीत के अनेक मंचीय और ऑनलाइन कार्यक्रम किये हैं. उन कार्यक्रमों में एकल वोइस प्रतियोगिता , सुर मध्यप्रदेश [ online singing competition ] विशेष तौर पर है. वैसे दीपा शुक्ला ने अनेक कवि सम्मेलनों में विशेष आमंत्रित कवित्री के तौर पर अपने गीतों की शानदार प्रस्तुति दे चुकी है. CREATORS MANCH के FACEBOOK PAGE पर भी लाइव भक्ति कार्यक्रम कर चुकी है.
Pingback: Amita Sancheti : वक्तृत्व कौशल से गढ़ती नये आयाम -