Darshan Bhandari : संगीत की दुनिया का चमकता सितारा
झाबुआ जिले के छोटे से गांव पेटलावद में जन्मे Darshan Bhandari बाल सिंगर के तौर पर व्यापक पहचान रखते हैं. दर्शन के पिता संजय भंडारी व माता दीपिका भंडारी व्यापार के सिलसिले में वापी में निवास करते हैं. दर्शन भंडारी बचपन से ही होनहार व्यक्तित्व के धनी है. मात्र 13 वर्ष की उम्र में उन्होंने साधु-साध्वियों के सानिध्य में गीतिकाओं को गाकर अपने संगीत का सफर शुरू किया. कुछ ही समय में उनके मधुर कंठ ने पूरे देश में प्रतिभा का परचम लहराया.
दर्शन भंडारी को संगीत में यह महारत मानो गॉड गिफ्ट में प्राप्त हुई है. बचपन से ही ऐसी प्रतिभा उनमें छलकने लगी है कि प्रसंशक उनका स्वर्णिम भविष्य स्वीकार कर रहे है. इस सम्भावना को ध्यान में रखते हुए ही दर्शन के अभिभावकों ने उसको इस फिल्ड के लिए तैयार कर रहे हैं. वर्तमान में उसे संगीत की शिक्षा कोलकाता निवासी मनमोहन सिंह जी गुरुजी से दिलाई जा रही है.
देश के अनेक शहरों में जैन समाज के मंचों पर Darshan Bhandari ने भक्ति के प्रोग्राम दिए हैं. इन कार्यक्रमों के कारण जैन तेरापंथ समाज में एक उभरती प्रतिभा के रूप में अपना स्थान बनाया है. उसकी प्रतिभा से प्रभावित होकर समाज की संस्थाओं तेरापंथी सभाओं और तेरापंथ युवक परिषद् के आलावा जैन मधुबन सोसायटी, मधुबन धाम, सम्मेद शिखरजी आदि अनेक संस्थाओं ने उसको सम्मानित किया है.
संगीत मेरी आत्मा है- Darshan Bhandari
बाल कलाकार दर्शन भंडारी संगीत को अपनी आत्मा मानते हैं. उनका मानना है – ” संगीत से मैं खुद को नियंत्रित करता हूँ. अपने आराध्य को रिझाता हूँ और अपने माता-पिता के प्रयासों को सार्थक करता हूँ. मेरे माता-पिता ने मुझे मेरी रूचि के अनुसार आगे बढ़ने का माहौल दिया उसके लिए हमेशा शुक्र-गुजार रहूँगा.”
100 से ज्यादा किये लाइव भक्ति प्रोग्राम
लोक डाउन के इस 1 वर्ष के दरमियान 100 से ज्यादा लाइव भक्ति के कार्यक्रम कर दर्शन ने पूरे देश में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. उसके द्वारा की जाने वाली लाइव भक्ति को देख हजारों हजारों विवर्स मंत्रमुग्ध हो जाते हैं. दर्शन भंडारी ने CREATORS MANCH के FACEBOOK पेज के अलावा तेरापंथ युवक परिषद वापी, तेरापंथ सभा वापी, तेरापंथ समाज डूंगरी, तेरापंथ समाज उधना, तेरापंथ समाज उदयपुर, तेरापंथ समाज चेन्नई, अमर रहेगा धर्म हमारा, तेरापंथ दर्शन न्यूज़, वापी भैरव धाम मंदिर, राजस्थान प्रगति मंडल, दादा गुरुदेव संघ, श्री संघ आदि अनेक फेसबुक पेज पर लाइव भक्ति कर सम्मान प्राप्त कर चुके हैं.
अपनी छोटी बहिन महक भंडारी के साथ लाइव करने वाले दर्शन भंडारी सूरत जैन यूथ क्लब के फेसबुक पेज पर जब लाइव आया तब उसके विवर्स की गिनिती ही मुस्किल हो गई. उसने इतनी छोटी वय में जिस कुशलता के साथ लाइव भक्ति में प्रस्तुति दी है उससे उसकी मांग बढ़ गई है. उसको अपनी शिक्षा के साथ संगीत में आगे बढ़ने के लिए अपने पिताजी का पूर्णतया मार्गदर्शन प्राप्त हो रहा है.
बाल गायक दर्शन खूब आगे बढ़े परिवार व समाज का नाम रोशन करें ऐसी मंगलकामना
बाल गायक दर्शन भंडारी, संगीत की दुनिया का चमकता उभरता सितारा, खूब आगे बढ़े स्वयं का, परिवार का साथ ही कुल एवं समाज का नाम रोशन करें ऐसी मंगलकामना एवं बहुत-बहुत बधाईयां।
अनिल पिपाडा, इंदौर ।
Pingback: Nainika Jain : फिमेल एंकर में उभरता नाम - CREATORS MANCH
Pingback: Gopal Nayak : गाँव से निकला एक कलाकार - CREATORS MANCH
Pingback: Kamlesh Bharatiya : प्रसिद्ध कथा साहित्यकार CREATORS MANCH