Priyanka Dugar : Mandala Art की सफल कलाकार

बिराटनगर, नेपाल की Priyanka Dugar का मंडला आर्ट में एक उभरता हुआ नाम है. उसने बहुत कम समय में आर्ट के क्षेत्र में दक्षता प्राप्त कर ली. 2020 में जब करोना के कारण लोकडाउन लगा दिया गया था तब प्रियंका ने आर्ट में अपने हाथ अजमाना स्टार्ट किया. उस समय उसने जिस लगन के साथ Mandala Art में ध्यान केन्द्रित किया वह उसके लिए विकास के नये द्वार खोलने वाला साबित हो गया

Priyanka Dugar Art

संजय दुगड़ की सुपुत्री प्रियंका दुगड़ Professionally Interior designer है. उसने lockdown में मंडला आर्ट को  stress buster के तौर पर लिया. तनाव दूर करने का यह प्रयोग उसके लिए नया था. लेकिन आज वही प्रयोग उसके लिए Talent बन गया है. प्रियंका के द्वारा बनाई हुई आर्ट एक मंजे हुए कलाकार की याद दिलाती है. Priyanka Dugar केवल मंडला आर्ट ही नही रंगोली में भी महारत हांसिल किये हुए है. उसके द्वारा बनाई हुई रंगोली की फ़ोटो देख आप खुद ही उसकी कला का अंदाजा लगा सकते हो.

Priyanka Dugar

क्या है मंडला आर्ट 

प्रियंका दुगड़ के अनुसार मंडला आर्ट ऐसी आर्ट है जिसमें बारीक पैटर्न को सिमेट्री में बनाया जाता है. लेकिन सबसे महत्वपूर्ण है कि हर पैटर्न अंत में एक विशाल गोलाकार का हिस्सा बनता है. मंडला का शुरुआती बिंदु और अंतिम पैटर्न गोल ही होता है. मंडला आर्ट ब्रह्माण्ड‍ को दर्शाती है, जहां लाखों अलग-अलग पैटर्न अंततः गोले में समा जाते हैं. यह आर्ट ब्रह्माण्ड‍ में मौजूद संतुलन को चिन्हित करती है.

Priyanka Dugar

मंडला आर्ट का इस्तेमाल मध्यप्रदेश, गुजरात और अन्य भारतीय राज्यों में टेक्सटाइल प्रिंटिंग में किया जाता है. कला का यह रूप सबसे ज्यादा साउथ और साउथ इस्ट एशिया में प्रचलित है. इसमें तिब्बत, भूटान, म्यांमार जैसे वे स्थान शामिल हैं जहां गौतम बुद्ध की संस्कृति की जड़ें गहराई तक फैली हुई हैं.

कुछ नया करने की आदत ने मुझे सफल बनाया – Priyanka Dugar

प्रियंका दुगड़ का कहना है – ” मैं प्रत्येक व्यक्ति से कुछ नया सिखने का प्रयास करती हूँ. लॉकडाउन में कुछ नया करने का मन बना. तब घर पर ही रहना था. स्टडी पूरी हो गई थी. करने को कुछ था नही. तब मंडला आर्ट की तरफ ध्यान गया. इस आर्ट में कुछ नया करने की आदत और हर किसी से कुछ सिखने की आदत ने मुझे बहुत कुछ दिया. इस दौरान में मम्मी – पापा और भाई से भी बहुत सिखा और आर्ट में प्रयोग किया.”

अपने माता-पिता के रोल के सन्दर्भ में प्रियंका बताती है – ” मैं अपने माता-पिता के प्रति बहुत आभारी हूं, उन्होंने मुझ पर तब विश्वास किया जब मुझे खुद पर विश्वास नहीं था.  मेरे माता-पिता ने हमेशा मुझसे कहा कि, बस अपने आप पर विश्वास करो फिर पूरा ब्रह्मांड तुम पर विश्वास करेगा.  मेरी माँ [ प्रभा दुगड़ ] ने हमेशा मुझे रचनात्मक होना सिखाया है और पिताजी ने आगे बढ़ने का प्रोत्साहन दिया है. उनकी वजह से ही मैं आर्ट में नये नये प्रयोग करती हूँ और अपनों का आशीर्वाद एवं स्नेह प्राप्त करती हूँ.”

Womens Day पर पेन्टिंग से दिया विशेष सन्देश 

मिस प्रियंका ने International Womens Day पर अपनी पेन्टिंग में महिलाओं को फ्रीडम मिले, इसका सन्देश दिया. उसका मानना है- महिलाऐं घर में बंद होकर क्यों रहे? उसको अपनी लाइफ जीने का अधिकार होना चाहिए. उसकी भी अपनी इच्छाएँ होती है. वो खुलकर अपनी इच्छाओं को पूरा कर सके, इस तरह की व्यवस्था होनी चाहिए.

 

Hulchal Jain : दिल्ली के उदयमान संगायकों में चर्चित नाम

Spread the love

12 thoughts on “Priyanka Dugar : Mandala Art की सफल कलाकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *