Nainika Jain : फिमेल एंकर में उभरता नाम
भीलवाड़ा, राजस्थान की Nainika Jain का महिलाओं के मंच संचालन में तेजी से उभरता हुआ नाम है. उसने अभी तक 57 से ज्यादा कार्यक्रमों में प्रोफेशनल एंकर के रूप में कार्य किया है.
अपनी एंकरिंग के शुरुवात के दिनों का जिक्र करते हुए नैनिका जैन बताती है- “सभी की अपनी एक कहानी होती है, हर एक शुरुआत से पहले. पर मेरी एंकरिंग की शुरुआत अनजाने हुई. या यह कहू कि कैसे हुई पता ही नही चला.”
नैनिका आगे बताती है – “2010 मे पापा के दोस्त के घर में शादी थी. संगीत कार्यक्रम के दिन अचानक पता चला. end moment में एंकर का आना कैंसिल हो गया है. तब उन्होंने आश्चर्यचकित करते हुए मुझे बोला.
मैंने काफी मना किया, क्योंकि 8th class की उस लडकी ने आज से पहले कभी भी लेडीज संगीत का कार्यक्रम होस्ट नहीं किया था. लेकिन उनके काफी जोर देने के बाद जैसे तैसे 1 घंटे बाद मैं स्टेज पर पहुंच गई और उसी के बाद आज यह यात्रा ऐसे ही अनवरत जारी है.”
अपने विकाश में योगदान देने वाले लोगों की चर्चा करते हुए Nainika Jain बताती है- “एंकरिंग के क्षेत्र में आगे बढ़ाने में मम्मी पापा और मेरी स्कूल का महत्वपूर्ण योगदान है. स्कूल में LKG class से ही मम्मी मुझे कविताएं बुलवाया करती थी.”
उत्साह के साथ नैनिका बताती है- ” बचपन की उन कविताओं की प्रस्तुतियों ने मेरे हौंसले को बढाया. मंच पर बोलने के डर को दूर किया. इसी कारण कितना भी बढ़ा कार्यक्रम क्यों ना हो, उसमे एंकरिंग कुशलता के साथ कर लेती हूँ.”
Nainika Jain द्वारा किये गए कार्यक्रमों की लिस्ट
Nainika Jain ने 32 शादी के कार्यक्रमों में एंकरिंग की है. जैसे हल्दी, मेहंदी, लेडिज संगीत आदि. 3 online उत्कर्ष कवि सम्मलेन, 7 स्कूल के कार्यक्रम में, एक पंचकल्याणक महोत्सव सहित 14 जैन धर्म के कार्यक्रमों में एंकरिंग की है.
नैनिका बताती है- “जैन धर्म का सबसे बड़ा आयोजन पंचकल्याणक महोत्सव में मंच संचालन की जिम्मेदारी संभालकर मैंने राजस्थान से बाहर एंकरिंग करना प्रारम्भ किया था. यह समारोह आसाम में था. अब मैं सम्पूर्ण भारत में एंकरिंग के लिए जाती हूँ.
Pingback: Honey Negi : हिमाचली संगीत का सुनहरा भविष्य -
Pingback: Varsha Pahadiya : डेढ़ लाख प्रशास्ति पत्र पाने वाली कलाकार -