Vijay Barasa : चित्रकारों को तैयार करने वाला अनूठा कलाकार
बीकानेर, राजस्थान के Vijay Barasa (आर्टिस्ट) चित्रकला के क्षेत्र में जाना पहचाना नाम है. एम.ए फाइन आर्ट की डिग्री प्राप्त विजय पिछले 15 वर्षों से चित्रकला के क्षेत्र से जुड़े हैं. वे चित्रकला में खुद तो दक्ष है ही दूसरों को भी दक्ष बनाने में निरंतर सक्रीय रहते हैं. इन 15 वर्षों में श्री घनश्याम बारासा के सुपुत्र Vijay को इतने ज्यादा अवार्ड, सर्टिफिकेट और सम्मान के रूप में पगड़ियाँ मिली है कि संख्या में उनको याद रखना असंभव सा लगता है.
राजस्थान का मुख्य न्यूज़ पेपर राजस्थान पत्रिका द्वारा आयोजित समर कैंप में विजय ने लगभग 7 वर्षो तक अपनी सेवाएं प्रदान की है. उन्होंने गंगाशहर स्थित जैन आश्रम (संस्थान) “आरुग्ग बोहि लाभं” में साध्वीयों की हैण्डराइटिंग इम्प्रूवमेंट एवं चित्रकला से परिचित कराने में अपना योगदान दिया है. इस संस्थान को वर्तमान में भी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं.
आर्टिस्ट Vijay Barasa जैन साध्वियों (बहनों) हेतु सेमिनार में हस्तलेखन एवं चित्रकला से सम्बन्धित जानकारियाँ साँझा की है. उन्होंने बीकानेर के जाने – माने कोरियोग्राफर उत्तम सिंह जी की “यू. एस. एकेडमी” द्वारा संचालित समर कैंप में, “आदर्श हाई स्कूल”, “लायाल पब्लिक स्कूल” आदि अनेक संस्थानों में चित्रकला का प्रशिक्षण प्रदान कर चुके हैं. वे वर्तमान में RSV. Karninager के कला शिक्षक के रूप में कार्यरत है.
Vijay Barasa इन विधाओं में देते हैं प्रशिक्षण
बारासा करोना काल की परिस्थियों में भी जूम एप्लिकेशन पर कला संबधित ऑनलाइन कक्षाएँ नियमित रूप से दे रहे हैं. वे बताते हैं- ” मैं चित्रकला की सभी विधाओं में कार्य कर लेता हूँ. और हमेशा नया सीखने का प्रयास भी करता रहता हूँ. मेरे द्वारा अनेक विधाओं में दी जाने वाली कक्षाओं में पूरे भारत से कई छात्र – छात्राएँ ऑनलाइन जुड़े हैं. मैं चित्रकला की इन विधाओं में प्रशिक्षण देता हूँ-
- कैलिग्राफी
- हस्तलेखन -हिन्दी व अंग्रेजी
- तैलिय चित्र
- वाटर कलर पेटिंग
- आर्ट एण्ड क्राफ्ट
- चित्रकला
- स्केचिंग
- ग्राफ स्केचिंग
- कार्ड मेकिंग
- पीपल लीफ आर्ट
- फेब्रिक पेंटिंग
- एक्रिलिक कलर पेटिंग इत्यादी
अवार्ड और सर्टिफिकेट पर डालते हैं एक नज़र
वैसे तो विजय आर्टिस्ट को अनेक अवार्ड और सर्टिफिकेट मिले हैं. यहाँ पर कुछ प्रमुख- प्रमुख सम्मान के फोटो प्रसुत कर रहे हैं-
विभिन संस्थाओं द्वारा मिले सर्टिफिकेट –
You are have a good artists skill .continue keep it up you can do it
Pingback: Darshan Bhandari : संगीत की दुनिया का चमकता सितारा -
Pingback: Prashant Pimpalkar : गायन में पिता-पुत्री की जोड़ी का धमाल -