About Us
CREATORS MANCH प्रतिभाओं को प्रस्तुत करने का सशक्त माध्यम है. जानकारी और फण्ड के आभाव में आगे नही बढ़ पाने वाली प्रतिभाओं को एक मंच देने के लिए कृत संकल्पित हैं. यहाँ पर संगीत , नृत्य , चित्रकारी , वक्तृत्व कौशल , एंकर , लेखक , कोमेडीयन, कवि आदि अनेक क्षेत्रों से जुड़े Talented कलाकार की प्रोफाइल प्रस्तुत की जाएगी.
क्रिएटर्स मंच द्वारा प्रस्तुत कलाकारों के Talent को आप निहार सकेंगे. पसंद आने वाले टैलेंटेड कलाकार को अपने कार्यक्रम में बुला सकेंगे. आपके आस पास भी प्रतिभाशाली कलाकार होंगे. उन कलाकारों को आगे बढ़ने का अवसर किसी कारण नही मिल पा रहा होगा. इसलिए अपने आस- पास की प्रतिभाओं को आगे बढाने के लिए आप Creators Manch की टीम से सम्पर्क कर उसकी प्रोफाइल एड करवा सकेंगे.
हमारी टीम से सम्पर्क करने के लिए ईमेल करे
info@creatorsmanch.com
हमारे सोशल मीडिया हेंडल है
facebook :- https://facebook.com/CreatorsManch
instagram :- https://www.instagram.com/creatorsmanch/
Twitter :- https://twitter.com/CreatorsManch
आप सोशल मीडिया पर भी प्रतिभाओं को प्रमोट करने का अवसर प्राप्त कर सकते हैं.